कार्यकर्ता से राय लेकर आगामी चुनाव में गठबंधन का निर्णय लिया जाएगा-बाबुलाल
1 min read
(बोकारो)
कार्यकर्ता से राय लेकर आगामी चुनाव में गठबंधन का निर्णय लिया जाएगा-बाबुलाल।
बोकारो:-/वीएम सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी सोमवार को फुसरो बाजार स्थित अभय विश्वकर्मा के आवास पहुँचकर उनके पिता की श्राद्धकर्म में भाग लिये। प्रेस को सम्बोधित कर श्री मरांडी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से गठबंधन किया जाएगा इसका निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक कर लिया जाएगा।कार्यकर्ता जो फैसला देगें पार्टी वही निर्णय का पालन करेगी। कहा कि रघुवर सरकार पूंजीवाद के सहयोग कर रही है। गरीबों के हित मे काम नही कर रही है। गरीबों के लिए सरल योजना बनाने में असफल रही। मौके पर अनिल गुप्ता, सहदेव साव, लालमोहन महतो, कृष्ण चांडक आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM