
धनबाद।
कार्डियाक स्पेशल नि:शुल्क कैम्प का आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
निरसा/मुगमा। मुगमा क्षेत्रीय अस्पताल में ईसीएल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए कार्डियाक स्पेशल नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। डिसान हॉस्पिटल कोलकाता के डाक्टरों के समूह द्वारा कार्डियाक डाक्टर इमरान खान, आनंद एस आई इकोलॉजिस्ट, राहुल सिंह इसीजी टेक्निसियन,जीत चटर्जी, अमृता मंडल,हुबेश मंडल ने 45 लोगों का सुगर,ईसीजी, और ईको-कार्डियो का जांच किया।
वहीं इस आयोजन का उद्घाटन मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक सदानंद सुमन ने फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर अवर महाप्रबंधक अभिजीत गांगुली,डा मंजुला सिंह, डॉ एल पी सिंह,डॉ बी सरकार,( इण्टक)राकोमस क्षेत्रीय सचिव शशि भूषण तिवारी, शिवाकांत पांडेय,एचएमएस के पी एन राय,बीपीएमसी के परितोष राय,बबलु तिवारी,परवेज अहमद सहित अन्य मौजूद थे।