कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के पूण्य तिथि पर CM हेमंत ने किया नमन
1 min read
FILE PHOTO
कारगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के पूण्य तिथि पर CM हेमंत ने किया नमन
NEWSTODAYJ – मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने अदम्य साहस एवं शौर्य के परिचायक कारगिल युद्ध के नायक सदैव भारतीयों के दिल में जीवित रहेंगे। CM हेमंत ने ट्वीट में लिखा “अदम्य साहस एवं शौर्य के परिचायक कारगिल युद्ध के नायक, परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा के पुण्य तिथि पर उन्हें शत शत नमन।”
अदम्य साहस एवं शौर्य के परिचायक कारगिल युद्ध के नायक, परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद ‘शेरशाह’ कैप्टन विक्रम बत्रा के पुण्य तिथि पर उन्हें शत शत नमन। pic.twitter.com/WWcq6LnMj6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 7, 2020
बताते चले कि हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा 7 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में देश के लिए शहीद हो गए थे। विक्रम की शहादत के बाद प्वाइंट 4875 चोटी को बत्रा टॉप का नाम दिया गया है। हालांकि, कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस युद्ध के हीरो के अदम्य साहस और वीरता की कहानियां आज भी हमारी रगों में जोश भर देती हैं। 9 सितंबर 1974 को हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर में घुग्गर गांव में जन्मे शहीद विक्रम बत्रा को उनकी बहादुरी के कारण दुश्मन भी उन्हें शेरशाह के नाम से जानते थे।