काम के दाैरान घायल मजदूर की माैत
1 min read
धनबाद।
काम के दाैरान घायल मजदूर की माैत
धनबाद। शनिवार को धनबाद के धनसार स्थित श्री अनेकांत ट्यूब सेल्स प्राइवेट लिमिटेड में काम के दाैरान मजदूर मनु चाैहान की मौत हो गई । विरोध में मजदूरों ने मुआवजा की मांग को लेकर घेराव-प्रदर्शन किया जिसके बाद घटना स्थल पर झरिया पुलिस ने पहुंच कर आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने घेराव समाप्त किया। साथ ही मुआवजा नहीं मिलने पर फिर से फैक्ट्री गेट जाम करने की चेतावनी दी है।
फैक्ट्री में शुक्रवार को देर शाम काम के दाैरान मनु चाैहान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रबंधन ने चाैहान के परिजनों को सूचना दिए बगैर उसे ले जाकर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करा दिया। चाैहान की शुक्रवार को रात में मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन भड़क गए। सुबह शव को लेकर फैक्ट्री गेट पर रख कर जाम कर दिया।
इसके बाद झरिया पुलिस पहुंची। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक संजय जैन से बात करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को फैक्ट्री गेट से पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजवा दिया। मृतक चाैहान पट्टी धनसार का रहने वाला है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि मुआवजा नहीं मिला तो पोस्टमार्टम के बाद शव को फिर से फैक्ट्री गेट पर रख जाम करेंगे।