कांशीराम जी का 85 वां जयंती समारोह आयोजित।
1 min read
धनबाद।
कांशीराम जी का 85 वां जयंती समारोह आयोजित।
धनबादज। शनिवार को भूली के शिवपुरी में संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम द्वारा कांशीराम जी के 85वां जयंती समारोह का आयोजन किया। उक्त अवसर पर मंच के सचिव छोटू राम ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने दलितों और पिछड़ों को एकीकृत करने का काम किया और बहुजन समाज पार्टी का निर्माण कर समाज में दलितों तथा पिछड़ों को सम्मान और अधिकार दिलाने का प्रयास किया।
आज जरूरत है कि हम कांशीराम जी के विचारों को आत्मसात करें उनके बताये गये मार्ग पर चलकर समाज को एकीकृत करें।
उक्त अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, मानस रंजन पाल, राजकिशोर दास, दीपक रविदास, चंदन कुमार, शुभम कुमार, टिंकू कुमार, अमित कुमार, संजय दास, शम्भू प्रसाद, मुंशी दास, मोहनराम, रामदेव दास, रामप्रसाद रविदास, नवनीत कुमार सहित अनेक लोग उस्थित थे।