कांडी प्रखण्ड के हरिगावां में लंका दहन का आयोजन आज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गढ़वा।
कांडी प्रखण्ड के हरिगावां में लंका दहन का आयोजन आज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
(संवाददाता : विवेक चौबे)
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां गांव में लंका दहन होगा। जी हां,उक्त विषय की जानकारी पूजा समिति के सचिव-रिंकू सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि बुधवार को लंका दहन नामक ड्रामा का आयोजन किया गया है।इस ड्रामा की विशेषता यह कि दर्शकों को देखने को मिलेगा की हनुमान जी ने लंका में किस प्रकार आग लगाई थी।उन्होंने कहा कि ड्रामा खेलने के दौरान 4 नर्तकियों के द्वारा नृत्य व संगीत भी प्रस्तुत किया जाएगा।उन्होंने दर्शकों से आग्रह करते हुए कहा है कि काफी संख्या में पहुंचकर लंका दहन नामक ड्रामा देखें व आनंद लें।