कांडी प्रखंड के शिक्षक 15 अक्टूबर को लगाएंगे काला बिल्ला
1 min read
(गढ़वा)
कांडी प्रखंड के शिक्षक 15 अक्टूबर को लगाएंगे काला बिल्ला…..।
संवाददाता-विवेक चौबे-गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के शिक्षक 15 अक्टूबर को लगाएंगे काला बिल्ला।उक्त विषय की जानकारी प्रखण्ड सचिव-शम्भू शरण ने दी।उन्होंने बताया कि तमाम सम्मानित शिक्षकों को 13 अक्टूबर को प्रदेश में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात व अहम बैठक बुलाई गई थी,जिसमें उत्क्रमित वेतनमान नहीं दिये जाने के खिलाफ व सरकार के सौतेले व्यवहार से तंग आकर, उस बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक काला बिल्ला लगाया जाएगा।उन्होंने सभी सम्मानित संघ के सदस्यों से अपील कि है कि मंगलवार को काला बिल्ला लगा कर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM