कांग्रेस पार्टी ने माना ‘चौकीदार चोर है’ का नारा हुआ फेल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
नई दिल्ली।
कांग्रेस पार्टी ने माना ‘चौकीदार चोर है’ का नारा हुआ फेल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
नई दिल्ली। कांग्रेस को इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पार्टी ने माना है कि का ‘चौकीदार चोर है’ का नारा बुरी तरह से फेल हो गया है. रुझान आने के दो घंटे बाद ही प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंची उसके थोड़ी देर बाद यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंची.
गौरतलब है कि इस समय जो रुझान आ रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी अकेले दम पर 300 सीटों के आसपास पहुंच रही है वहीं कांग्रेस 55 सीटों के आसपास है. कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसर गया है. दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बृहस्पतिवार सुबह ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए थे, हालांकि रुझानों में पार्टी के पिछड़ने के साथ ही उनका उत्साह कम होता गया. वैसे, एग्जिट पोल में ही एनडीए की बड़ी जीत की संभावना जताने के बाद से कांग्रेस खेमे में उत्साह की कमी नजर आ रही थी.
कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘इसकी उम्मीद नहीं थी. हम चाहते हैं कि पार्टी एकजुट होकर मेहनत करें ताकि कांग्रेस एक बार फिर मजबूत हो.” पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि रुझानों से निराशा हुई है, लेकिन मतगणना संपन्न होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है. गौरतलब है कि दोपहर एक बजे तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 300 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए 100 का आंकड़ा भी छू नहीं पाया है.
मतगणना के रुझानों के आधार पर चुनाव परिणामों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, उनकी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यों और चुनाव प्रचार अभियान का नतीजा माना जा रहा है. चुनाव प्रचार राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद के इर्द-गिर्द रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार कांग्रेस पार्टी की वंशानुगत विरासत पर निशाना साधा.
विपक्ष ने भाजपा पर ध्रुवीकरण और बांटने वाली राजनीति के आरोप लगाते हुए हमला बोला। मतगणना के रुझानों के अनुसार, मोदी लहर के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रणनीति ने भौगोलिक और जातीय, उम्र, लिंग जैसे समीकरणों को मात देते हुए उनका सफाया किया है.