कांग्रेसी नेता-अभय कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे ने कई गांवों का किया दौरा
1 min read
(गढ़वा)
कांग्रेसी नेता-अभय कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे ने कई गांवों का किया दौरा….
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेसी नेता-अभय कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे ने कई गांवों का दौरा किया। दौरा करते हुए वे हरिगावां गांव में पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर एक-एक लोग से मिले। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण विकास के लिए इस क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी-ददई दुबे की मदद करें। मतदान कर विधायक बनाएं,जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके,किसानों को पानी मिल सके, चौबीस घंटे बिजली मिले। उन्होंने कहा कि अजय भैया के संजोए सपने को ददई दुबे अवश्य पूरा करेंगेमौके पर-विकास उपाध्याय,रामबलेश्वर प्रजापति,शंकर चंद्रवंशी,अक्षयबर नाथ चंद्रवंशी,रिंकू सिंह,प्रमोद बिहारी मिश्र,बब्लू चौबे,मुन्ना चंद्रवंशी,दिनेश पासवान,जवाहर राम,जित्येन्द्र पांडेय,विकास उपाध्याय,गुलाम सिद्की, शंकर सिंह,श्रीराम पांडेय,श्री राम पाण्डेय,मनोज दुबे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।NEWSTODAJHARKHAND.COM