कस्तूरबा भवन में मनाई गई 67 वीं पुण्यतिथि याद किये गए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी…
1 min read
NEWSTODAYJ लातेहार : बरवाडीह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बरवाडीह प्रखंड कमेटी के द्वारा विजयनगर के कस्तूरबा भवन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के मौके पर बलिदान दिवस के रूप में प्रखंड अध्यक्ष ईश्वरी सिंह के नेतृत्व में मनाते हुए उन्हें याद किया गया । बलिदान दिवस को मनाते हुए भाजपा के मंडल कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन काल को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी ।
यह भी पढ़े…
कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर ही कैदियों को मंडल कारा में मिलेगा प्रवेश…
मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश हित के लिए समर्पित रहा और उनका बलिदान आज भी पूरे देश के लिए अहम माना जाता है इसे हम सब कभी भी नहीं भूल सकते हैं ।अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आज़ाद भारत में आवाज़ उठाई थी. उनका कहना था कि “एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे.वही इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह अशफाक अहमद मुन्ना महामंत्री अशोक प्रसाद,नीरज सिंह ने भी अपने विचार देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया जहां मौके पर राजीव सिंह( राजू) मनोज कुमार यादव, दीपक तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।