कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन
1 min read
कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन
NEWS TODAY (ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)कसमार:- बुधवार को कसमार प्रखंड के गर्री पंचायत मुख्यालय में उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार कार्यक्रम में पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी समस्या व शिकायते रखी, जिसका निष्पादन किया गया।
समस्याओं का समाधान अपने स्तर से करने का प्रयास करे-
उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि जनता को कहना चाहता हूं कि सरकारी कार्य प्रक्रिया के अधीन संपन्न किया जाता है। सभी पदाधिकारियो से मेरा अनुरोध है कि वे जनता की समस्या को सुनें तथा समस्याएं का समाधान अपने स्तर से करने का प्रयास करे। इससे छोटी बड़ी समस्याएं खुद ब खुद हल होती चली जाएगी क्योंकि ग्रामीण काफी विश्वास के साथ और काफी कठिनाई से समस्या को लेकर प्रखंड या जिला स्तर के अधिकारी के पास आते हैं तो उनकी कठिनाइयों को हम समझे और हल निकालने का प्रयास करें ताकि सरकार पर जनता का विश्वास बढ़े और उनकी समस्याओं का निदान समय पर हो सके।
अधिकारी का सीधा संपर्क जनता से बने
जनता दरबार मे उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार का सीधा संपर्क जनता से बने और उनकी समस्याओं का समाधान ससमय हो। उनकी समस्याओं को हम सुने और उनकी समस्या यदि नियम अनुकूल और वाजिब है तो समस्या का समाधान सरकारी स्तर के पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा।
जनता दरबार मे आज की समस्याएं
आज के जनता दरबार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड , पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित थी, जिसके समाधान हेतु उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा ने कहा कि जनता के द्वारा प्राप्त आवेदनों को तुरंत निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को भेज दिया गया तथा समस्याओं का समाधान में जो देरी हो रही है उसे सरकार के अनुसार नियमित निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, परियोजना पदाधिकारी रुपेश तिवारी, अंचलाधिकारी कसमार प्रदीप कुमार, श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तेनुघाट राम प्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।