कश्मीर के त्राल में सेना और आतंकियों में फायरिंग जारी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
श्रीनगर।
कश्मीर के त्राल में सेना और आतंकियों में फायरिंग जारी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। त्राल के नागबल वन क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। इससे पहले हाल ही में पुलवामा में एक और मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। ये मुठभेड़ पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में हुई थी। बता दें कि सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। सुरक्षा बलों के प्रहार से आतंकी बौखलाए हुए हैं।
सुरक्षा बलों को इस साल सबसे बड़ी सफलता 23 मई को मिली थी, जब जाकिर मूसा को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था। जाकिर मूसा को कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। मूसा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर था और अब अलकायदा से जुड़ा समूह चलाता था।