कल सखी बूथ की मतदानकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
कल सखी बूथ की मतदानकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा प्लस टू जिला स्कूल में तीसरे एवं अंतिम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
शनिवार को उन्हें बताया गया कि चुनाव समाप्त होने के बाद कंट्रोल यूनिट के क्लोज बटन को दबाकर वीवीपैट की बैटरी को बाहर निकाल लेना है तथा उसे कलेक्शन सेंटर में चुनाव के आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करा देना है।
मतदान कर्मियों को यह भी बताया गया कि जिस “कैरी केस” से बैलट यूनिट, वीवीपैट तथा कंट्रोल यूनिट को निकालेंगे उसे मतदान संपन्न होने पर उसी “कैरी केस” में वापस रखेंगे।
इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि मतदान के दिन मॉक पोल करने के बाद मॉक पोल का एसएमएस करना है। संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले प्रथम महिला एवं पुरुष मतदाता को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करना है।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षकों ने मतदान कर्मियों से कई सवाल पूछे और उसका संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त किया।
पीके रॉय मेमोरियल महाविद्यालय में श्री सुरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी पुटकी, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ माधुरी कुमारी तथा प्लस टू जिला स्कूल में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनीत कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण केंद्रों पर मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री संजय कुमार, श्री नीरज मिश्रा, श्री कुमार बंदन, श्री अनिल झा, श्री पुष्कर चंद्र झा, श्री अलोक कुमार तिवारी सहित अन्य प्रशिक्षकों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।
सोमवार 6 मई 2019 को सखी बूथ की महिला मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।