कला निकेतन के कलाकारों द्वारा 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन
1 min read
कला निकेतन के कलाकारों द्वारा 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ समापन
NEWS TODAY(रंजीत कुमार सिन्हा)भूली – भूली की ओर से भूली बी ब्लॉक बुधनी हटिया के पास पतंजलि योगपीठ केंद्र में धनबाद के कलाकारों द्वारा 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आज समापन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के विधायक राज सिन्हा और विशेष अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल सहित भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए मुख्य अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की वही नाट्य मंच कलानिकेतन के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों को पुष्पमाला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वही आपको बताते चलें कि कला निकेतन भूली नगर धनबाद के कलाकारों द्वारा 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन सत्र में बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक नौटंकी में झमेला का सफल मंचन भूली नगर के पतंजलि योग केंद्र में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय,झारखंड सरकार के सौजन्य से किया गया।
इस नाटक का मुख्य उद्देश्य सड़ी-गली अप संस्कृति के विपरीत एक स्वस्थ्य संस्कृति का निर्माण करना है। हमारे समाज से नौटंकी संस्कृति लुप्त हो गयी है,जिसे बचाने की पहल नहीं की जा रही है । पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध में सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए नाट्य लेखकों का ध्यान इस विलुप्त संस्कृति पर नहीं जा रहा है।
नौटंकी संस्कृति को बचाने के लिए ही इस नाटक की रचना की गई ।सरकार का भी यही उद्देश्य रहा है ।इसी संदर्भ में झारखंड सरकार के दिशानिर्देश पर कला निकेतन के द्वारा 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।मौके पर धनबाद पतंजलि योग पीठ के संयोजक मनजीत सिंह अशोक गुप्ता रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू राजेंद्र कुमार प्रसाद बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सुरेंद्र प्रसाद ,मानस रंजन पाल, जितेन्द्र कुमार ,निलुकांत सिन्हा,पारमोद लाला,अजय कुमार सिन्हा,उपस्थित थे। वही कलानिकेतन की ओर से नाटक कलाकार कलानिकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा नूतन सिन्हा सहित दर्जनों कलाकार ने कला का प्रदर्शन किया।।