कलश यात्रा श्री श्री 108 राधा कृष्णा मंदिर-सह-मुर्ति प्राण प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा पडा जनसैलाब
1 min read
कलश यात्रा श्री श्री 108 राधा कृष्णा मंदिर-सह-मुर्ति प्राण प्राण प्रतिष्ठा में उमड़ा पडा जनसैलाब
NEWS TODAY (बबलु कुमार)कसमार/बोकारो :- कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत में पंच दिवसीय श्री श्री 108 राधा कृष्णा मंदिर-सह-मुर्ति प्राण प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। मधुकरपुर निचे टोला के राधा-कृष्ण मंदिर में सुबह पंडित जगरनाथ झा ने ध्वज व कलश पूजन कराया। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पडा। कलश यात्रा में बच्चियां सिर पर मंगल कलश रखकर भजन गाते हुए एवं पुरुष हाथों में ध्वज लेकर जयघोष लगाते हुए चल रहे थे।
सिर पर गंगाजल, आम्र पत्र व नारियल से सुसज्जित कलश व जय माता दी जयकारे के साथ भोलेनाथ मंदिर स्थित खाँजो नदी पहुंचे। मुख्य रूप से उपस्थित गोमिया विधायक के धर्म पत्नी कौशल्या देवी, कसमार प्रमुख विजय किशोर गौतम, समाजसेवी अमरदीप महाराज, मुख्या वीणा कुमारी, पंचायत समिति गंगाधर बैठा एवं हजारो श्रद्धालु उपस्थित हुए।