कलश यात्रा के साथ दुर्गा मंदिर स्थित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुभारंभ ।।
1 min read
कलश यात्रा के साथ दुर्गा मंदिर स्थित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुभारंभ ।।
NEWS TODAY(रंजीत कुमार सिन्हा)-कलश यात्रा के साथ भूली ब्लॉक दुर्गा मंदिर स्थित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुभारंभ हो गया।
ये भी पढ़े-NRC नहीं लागू करने का प्रस्ताव बिहार विधानसभा में पास, CM नीतीश बोले- मैं नहीं जानता, मेरी मां का जन्म कब हुआ
वही आपको बताते चलें की आज यज्ञ स्थल से 501 कलश यात्रा महिला और लड़कियों द्वारा निकाला गया जो यज्ञ स्थल से चलकर भूली सी ब्लॉक बी ब्लॉक ए ब्लॉक होते हुए भूली बस्ती देव स्थल पर रुकी जहां कलश में जल भरकर पुनः यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची।
वही आपको बताते चलें कि इस दौरान धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी उपस्थित रहे। भूली बी ब्लॉक स्थित पार्षद कार्यालय भूली ए ब्लॉक गजब चौक के पास कलश यात्रियों के बीच शरबत और पानी बाटा गया वही भूली ए ब्लॉक में कौमी एकता का परिचय देते हुए नौजवान मिल्लत कमेटी के द्वारा कलश यात्रियों को शरबत और पानी पिलाया गया। इस संदर्भ में नौजवान मिलत कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद उस्मान ने बताया कि आपसी भाईचारा की मिसाल के लिए हम लोगों ने यज्ञ कलश यात्रियों के बीच शरबत और पानी का वितरण किया हम लोग जात पात से ऊपर उठकर लोगों की सेवा में समर्पित रहते है।
वही इस मौके पर दीपक निषाद प्रमोद पासवान सुनील पासवान मिथिलेश पासवान राजू प्रसाद हाड़ी नीलू कांत सिंहा अशोक यादव आनंद निषाद मन्नू प्रसाद हाडी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं नौजवान मिलत कमेटी की ओर से।आनंदपाल मोहम्मद जसीम अंजुम मोहम्मद उस्मान विपिन यादव मोहम्मद नसीम अनिल कुमार मनीष कुमार वर्मा बबलू कुमार मोहम्मद गुलजार मोहम्मद इस्लाम इत्यादि लोग मौजूद थे।।