कर्मा भगवान का विसर्जन करने गयी लड़की नदी में डूबी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……….
1 min read
गढ़वा।
कर्मा भगवान का विसर्जन करने गयी लड़की नदी में डूबी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……….।
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा : कर्मा भगवान का विसर्जन करने कोयल नदी में गई एक लड़की नदी में डुब गई। जबकि एक अन्य लड़की को बचा लिया गया। घटना मंगलवार की अहले सुबह 6 बजे की है।ग्रामीणों ने चार घंटे की खोजबीन के बाद नेहा की शव को कोयल नदी से खोज निकालने में कामयाब हुए।घटना कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-राणाडीह की है। उक्त गांव निवासी गुलाब पासवान की 14 बर्षिय पुत्री नेहा कुमारी एवं यमुना पासवान की 16 बर्षिय पुत्री काजल कुमारी कर्मा पर्व का विसर्जन करने के लिए गांव के सामने ही कोयल नदी में गई थी। विसर्जन के दौरान गहरे पानी मे नेहा कुमारी एवं काजल कुमारी डूबने लगी । दोनों को डूबता देख उपस्थित लोगों ने काजल कुमारी को तो किसी प्रकार बचा लिया लेकिन नेहा डूब गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राणाडीह गांव के लोग कर्मा भगवान का विसजन करने कोयल नदी गांव के सामने गये थे।बहवाने के दौरान अनजान से गहरे पानी में चली गई व डुबने लगी। एक लड़की को उपस्थित लोगों ने बचा लिया। काजल का ईलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है ।भीम बराज गेट से पानी को बंद करा कर ग्रामीणों ने चार घंटे नदी में खोजबीन कर शव को ढूंढ निकाला।
ये भी पढ़ें- मछलियों ने जान देकर चुकायी प्यार की कीमत…….
विदित हो कि यह कोयल नदी का वह स्थल है जहाँ से बिना रोक टेक के अवैध रूप से बालू का खनन लगातार होता है । जिस कारण रानाडीह गांव के सामने कोयल नदी में बहुत बड़ा-बड़ा गढा बन गया है।मृतक नेहा भी अवैध बालू के उत्खनन की शिकार हो गयी। सीओ- राकेश सहाय ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया ।साथ ही कहा कि मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा मिलेगा ।मृतक नेहा की तीन बहन और एक भाई में वह दूसरे नंबर की थी ।वह हाई स्कूल रानाडीह की नौवीं क्लास में पढ़ती थी। थाना प्रभारी- शौकत खान के नेतृत्व में पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेज दिया है।