करोड़ों की लागत से बना अस्पताल बदहाल………
1 min read
करोड़ों की लागत से बना अस्पताल बदहाल………
NEWS TODAY(रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह:-बेतला नेशनल पार्क में स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब तीन करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण किया गया है, जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है।
ये भी पढ़े-हर तबके के लोगो के लिए लगाया गया निषुल्क आई जांच शिविर दर्जनों लोगों ने लिया लाभ
सरकार द्वारा खर्च किया गया करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहा है। बता दें कि बेतला नेशनल पार्क घूमने के लिए प्रतिदिन सैलानी आते हैं। सैलानियों और आसपास के ग्रामीणों को हरसंभव बेहतर चिकित्सा का लाभ मिल सके। इसे देखते हुए 50 बेड के अस्पताल का निर्माण करीब दो साल पहले स्वास्थ्य विभाग ने करवाया था, परंतु जबसे अस्पताल का निर्माण हुआ है अब तक एक भी डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं हुई है। सिर्फ एक लैब टेक्नीशियन इस अस्पताल में जांच करने के लिए आता है। ग्रामीणों ने बताया कि जब डॉक्टर की पोस्टिंग ही नहीं हुई है तो लैब टेक्नीशियन आने का मतलब ही क्या है। इससे लगता है कि सिर्फ सरकारी पैसे की बंदरबांट करने के लिए अस्पताल का निर्माण कराया गया है। अस्पताल का सही ढंग से संचालन नहीं होने से उसका भवन खंडहर बनता जा रहा है।