करगली में आजमीन-ए-हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन। क्लिक कर पढे पूरी खबर……..
1 min read
बोकारो।
करगली में आजमीन-ए-हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन। क्लिक कर पढे पूरी खबर……..
बोकारो। आजमीन-ए-हज के लिए झारखंड राज्य हज समिति के तत्वावधान में घुटियाँटांड मस्जिद कमेटी के द्वारा मंगलवार को आँफिसर्स क्लब करगली में प्रशिक्षण शिविर लगाकर राँची से आये हज ट्रेनर मो. सकील व हज कमेटी ऑफ इंडिया के ट्रेनर हाजी मो. इमरान खान ने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया।
शिविर की शुरुआत आजमीनो ने तिलावते कुरान से किया। इसमें हज ट्रेनर ने हज की एहमियत और उसे सही ढंग से करने का तरीका प्रोजेक्टर एवं मॉड़ल के द्वारा समझाया। हज यात्रा के दौरान सर्वप्रथम अपने देश की उन्नति, तरक्की, खुशहाली, अमन चैन के लिए दुआएं करने का संकल्प लिया।
कहा कि हज में जाने वाले आजमीनो 21 जूलाई से 25 जूलाई तक प्रत्येक दिन सुबह नो बजे व दोपहर को हवाई यात्रा की सुविधा रॉची से है। मौके पर सदर हाजी अबुल खेर खान, इमाम मो अहसन होदा, मो सरफराज खान, रियाजुदीन खान, सिराजुदीन रिजवी, बदरी आलम, अज्जू खान, मो मसुद आलम, हाजी मो साबिर, हाजी मो गफुर असांरी, हाजी मो नयिम असांरी, मो सहबुद्दीन, हाजी सलीम अंसारी लोग मौजूद थे।