कथित तौर पर पैसे बांटने के वीडियो पर मचा घमासान, विपक्षी नेताओं ने कहा 65 पार या छत्तीसगढ़ पार जनता तय करेगी
1 min read
(धनबाद)
कथित तौर पर पैसे बांटने के वीडियो पर मचा घमासान, विपक्षी नेताओं ने कहा 65 पार या छत्तीसगढ़ पार जनता तय करेगी……
धनबाद:/में पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री रघुवर दास का दौरा था. इस दौरे के बाद विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर पैसा बांटकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विधायक फूलचंद मंडल ने पैसे बांटकर लगभग दो हजार की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाली, जिसका वीडियो वायरल हुआ है.धनबाद: जिले में पिछले 2 दिनों से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास का दौरा था. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने लगभग दो हजार की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाली और उस रैली में पैसे बांटे.कथित तौर पर पैसे देने का वीडियो वायरल 16 और 17 अक्टूबर को रघुवर दास का धनबाद दौरा था.
16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके के कांड्रा में नेशनल पावरग्रिड का उद्घाटन करने के लिए भी पहुंचे थे. चूंकि यह सिंदरी विधानसभा का क्षेत्र था, जिसमें सिंदरी विधानसभा के विधायक फूलचंद मंडल ने 2000 मोटरसाइकिल रैली निकाली और उसी रैली में शामिल युवाओं को कथित तौर पर पैसे देने का वीडियो वायरल हो गया. पैसे बांटने वाले जगह पर विधायक प्रतिनिधि मोहन कुंभकार साफ नजर आ रहे हैं ओर उनके पोते भी दिख रहे हैं.
विपक्षी नेताओं ने जमकर साधा निशाना….
इस वीडियो पर जेवीएम के जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ दावे करती है अलग लीग की पार्टी होने का, हकीकत यह है कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है जिसके सारे कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. इस बार जनता भाजपा को माफ नहीं करने वाली है समय पर जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.वहीं, जेएमएम नेता पैगाम अली ने कहा कि भाजपा झारखंड की जनता को पैसे के नाम पर बरगलाने की बात कर रही है. इस बार 65 बार नहीं बल्कि सूबे के मुखिया रघुवर दास छत्तीसगढ़ पार हो जाएंगे. पैगाम अली ने कहा कि को इस प्रकार के नेताओं से बचकर रहने की जरूरत है और जनता इतनी बेवकूफ नहीं है इस बार भाजपा के झांसे में नहीं आने वाले हैं पैसा भी लेकर भाजपा को इस बार जनता वोट नहीं करेगी.इस मामले में विधायक फूलचंद मंडल ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि पैसे से चुनाव नहीं जीता जाता. उन्होंने कहा कि उनके साथ कार्यकर्ता हैं. अगर पैसे से सब कुछ होता टाटा और बिड़ला आज राजनीति में होते. विधायक ने कहा पैसा कुछ है लेकिन सब कुछ नहीं है साधन है साध्य नहीं है.।NEWSTODAYJHARKHAND.COM