कतरास रोड में उभरा ये गढ्ढा दे रहा है एक बड़े हादसा का संकेत कतरास रोड में चलने वाले हो जाये सावधान
1 min read
धनबाद।
कतरास रोड में उभरा ये गढ्ढा दे रहा है एक बड़े हादसा का संकेत कतरास रोड में चलने वाले हो जाये सावधान …………
राजगंज–जीटी रोड युवा समर्पण चौक से मात्र 10 मीटर में सटा कतरास रोड में उभरा गढ्ढा राहगीर हो या वाहन चालको के लिए जानलेवा साबित हो गया है……….
पूरा सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गया है। लोग कहने में परहेज नही कर रहे है कि यह सड़क है या छोटा तालाब। गढ्ढा पूरे सड़क को अपने आगोश में ले लिया है। इस कारण राहगीर ही वाहन चालक सभी को काफी कठिनाई के साथ हादसे से रूबरू होना पड़ रहा है।
दोपहर बारह बजे हादसे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. …..
कतरास रोड में प्रार्थमिक विद्यालय, हाइस्कूल, इंटर कॉलेज है। इन स्कूल व कॉलेज में छुट्टी होने के बाद सेकड़ो की संख्या में विद्यार्थी साईकल व पैदल निकलते है। जीटी रोड के समीप आने के बाद सभी को उक्त जानलेवा गढ्ढे का सामना करना पड़ता है। वाहन का आवागमन इस समय बढ़ जाता है।
सड़क पार करने की जद्दोजहत कायम हो जाता है।इस दौरान विद्यार्थी बड़े वाहनो का सामना करना पड़ता है। अचानक सामने वाहन आ जाने के बाद बच्चे चीत्कार करने लगते है। लोग अचंभित हो जाते है। बच गया ये लोगो के जुबान पर होती है। विद्यार्थियों के हुजूम से सड़क जाम भी हो जाता है।
जनप्रतिनिधि व संबंधित पदाधिकारी इस समस्या को हल करने या संबंधित पदाधिकारी को इस मामले में जानकारी देने की जरूरत नही समझा।इस कारण छोटा से गढ्ढा आज बड़ा रूप लेकर सड़क को अपने आगोश में लिया है।
इस सड़क से प्रतिदन जिला के पदाधिकारीयो का आना जाना लगा रहता है। नेता पक्ष के हो या विपक्ष के , सहित रांची से धनबाद आ रहे मंत्री को राजगंज में तालाब रूपी गढ्ढे से रूबरू होना पड़ता है लेकिन इनकी मौन स्थिति सत्ता में लीन होने का ही संकेत देती है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053