
कटा गाय का सिर मिलने से लोगो मे आक्रोश:आपसी सौहार्द बिगाड़ने की गई कोशिश पुलिस जुटी जांच में।
NEWSTODAYJ:झरिया: भौरा थाना क्षेत्र के लाल बंगला डुमरी जीतपुर रोड पर अज्ञात लोगों ने गाय का सिर काट कर फ़ेंक दीया, गाय का टुकड़ा कई हिस्से में बोरा में बंद था, सर अलग से पड़ा हुआ था, स्थानीय लोगो में अक्रोश देखा गया, मनोज कुमार ने बताया अज्ञात लोगो द्वारा घृड़ित कार्य किया गया
यह भी पढ़े।
हरियाणा से कोरोना पॉजिटिव मरीज पहुंचा जामताड़ा, उपायुक्त ने की पुष्टि
मामले की सूचना पुलिस को दी गयी और मौके पर भौरा पुलिस पहुँच कर गाय के टुकड़ों का कब्जे में लेकर चले गए, भौरा ओपी प्रभरी कालका राम से पूछा गया तो कुछ भी बुलने से टालमटोल करते हुए चले गए,