कजाकिस्तान में एक बड़ी विमान दुर्घटना-दो मंज़िला इमारत से जा टकराई विमान
1 min read
कजाकिस्तान में एक बड़ी विमान दुर्घटना-दो मंज़िला इमारत से जा टकराई विमान
NEWS TODAY :: एक बड़ी खबर कजाकिस्तान से आ रही है जहां एक विमान हादसे का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कजाकिस्तान के अल्माटी में एक विमान दो मंज़िला इमारत से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में अब तक कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया। सूत्रों की माने तो इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक ये विमान कजाकिस्तान के अलमाटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था। बेक एयर फ्लाइट 2100 का स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.05 बजे टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। हालांकि हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरु हो गया।