कंबाइंड बिल्डिंग सड़क चौड़ी करन को लेकर अतिक्रमण भाजपा नेता ने निगम पर लगया आरोप
1 min read
धनबाद।
कंबाइंड बिल्डिंग सड़क चौड़ी करन को लेकर अतिक्रमण भाजपा नेता ने निगम पर लगया आरोप……
धनबाद ,,के कंबाइंड बिल्डिंग से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए आज अतिक्रमण हटाओ अभियान धनबाद नगर निगम के द्वारा चलाया गया….
सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाए गए दुकानों से सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए दर्जनों लोगों की दुकानें तोड़ी गयी जिसमें एक दुकान भाजपा नेता का भी था ।भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बगैर किसी नोटिस के तमाम दुकानों को तोड़ा गया है लगभग 40- 45 साल से लोग यहां दुकान लगाकर ….
अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे बावजूद बगैर किसी नोटिस के निगम ने क्लीन धनबाद के नाम पर इसे तोड़ने का काम किया है। कहीं ना कहीं सांसद और मेयर के बीच में जो संबंधों के बीच खटास आई है उसी का नतीजा है कि सामान्य भाजपा कार्यकर्ता भी इसकी जद में आ गए हैं। और निगम के इस कार्यवाही से सरकार की छवि बदनाम हुई है साथी लोगों में काफी आक्रोश है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों ही नगर निगम ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से कंबाइंड बिल्डिंग तक एल सी रोड को वर्ल्ड क्लास की सड़क के रूप में तब्दील करने सड़क के दोनों किनारे फूल पौधों के बागान समेत कई अन्य तरह के अत्याधुनिक साधन सजा का करने की घोषणा की थी उसी के तहत आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाई गई।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053..