ऑटो चालक ने नहीं लगाया था सीट बेल्ट, पुलिस ने काटा चालान।क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
मुजफ्फरपुर।
ऑटो चालक ने नहीं लगाया था सीट बेल्ट, पुलिस ने काटा चालान।क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
मुजफ्फरपुर। बिना सीट बेल्ट लगाये ऑटो चलाने पर एक ऑटो ड्राइवर को 1000 रूपये जुर्माना भरना पड़ा। पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म में ऑटो ड्राइवर को 1000 रूपये का चालान काट दिया। बता दें कि नए मोटर व्हीकल ऐक्ट के लागू होने के बाद ही चालान कटने के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में सीट बेल्ट ना पहनने की वजह से एक ऑटो ड्राइवर का चालान काटा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ऑटो ड्राइवर पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मामला मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके का है, यहां के एसएचओ अजय कुमार ने कहा कि, ‘ऑटो ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। वह बहुत गरीब था, इसलिए उससे न्यूनतम चालान राशि यानी 1000 रुपये देने को कहा गया। यह एक गलती थी लेकिन कम से कम पेनल्टी के लिए ऐसा किया गया।’ बता दें ऑटो में सीट बेल्ट नहीं होती है, ऐसे में पुलिस द्वारा सीट बेल्ट के लिए चालान कटना हैरानी भरा है।