एसीबी टीम ने बीस हजार रुपये घूस लेते पंचायत सेवक महेश मिस्त्री को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
रांची।
एसीबी टीम ने बीस हजार रुपये घूस लेते पंचायत सेवक महेश मिस्त्री को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
चतरा। एसीबी हजारीबाग की टीम ने चतरा के पुरैनिया तालाब न्यू कॉलोनी इलाके से बीस हजार रुपये घूस लेते पंचायत सेवक महेश मिस्त्री को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि आरोपी पंचायत सेवक पर मास्टर रोल बनाने के नाम पर घूस मांगने का आरोप असढिया गांव निवासी प्रवीण यादव नामक सख्स ने लगाया था।
वहीं गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई। मामले के संबंध में बताते चलें कि सदर प्रखंड अंतर्गत दारियातू पंचायत के पंचायत सेवक महेश मिस्त्री बुचीदाढ़ी मोहल्ला स्थित अपने घर से बाइक से जतराहीबाग की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान विद्या मंदिर स्कूल के पास एसीबी की टीम ने उसे रोका और पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने उसके पैकेट से 20 हजार रुपया निकाला और उसे अपने साथ ले गए।
हालांकि इस दौरान गिरफ्तार पंचायत सेवक एसीबी की अधिकारियों से घूस नहीं लेने की बात कहते रहा लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक नहीं सुनी।