
एसपी ने कारगिल दियारा पिकेट का किया निरीक्षण…
NEWSTODAYJ:साहिबगंज:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारगिल दियारा स्थित अस्थाई पुलिस पिकेट का बीते शाम को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने निरीक्षण किया। एसपी ने दियारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर पुलिस पिकेट के क्रियाकलापों के बारे में गांव के सरपंच व ग्रामीणों से जानकारी ली।वही एसपी ने बताया कि दियारा में अक्सर फसल लूट व अन्य वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर पिकेट का निर्माण किया गया है।अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पिकेट को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े।
वहीं एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने दियारा इलाके का मुआयना किया। पुलिस पदाधिकारियों को दियारा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सजग रहने के निर्देश भी दिए।उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर दियारा में अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी ली।निरीक्षण में मौके पर एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा,मुफस्सिल थाना प्रभारी कैलाश कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।