एसडीपीओ ने किया निरसा के विभिन्न क्षेत्र का दौरा दिए सख्त दिशा निर्देश
1 min read
एसडीपीओ ने किया निरसा के विभिन्न क्षेत्र का दौरा दिए सख्त दिशा निर्देश…
NEWSTODAY:कुमारधुबी :- जिले में कोरोना का दूसरा पोसिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी सख्ती बरतने लगा है।प्रशासन की सख्ती का असर साफ देखने को मिल रहा है। सोमवार को एसडीपीओ निरसा ने निरसा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान निरसा और मैथन में लगे सब्जी बाजारों में अनियमितता को देखते हुए वहाँ के दुकानदारों और खरीदारों को चेतावनी भी दीमाइकिंग कर दुकानदारों को कहा कि पहले दुकानों में दूरी बनायें उसके बाद बेचें।वहीं खरीदारों से भी सामाजिक दूरी बनाकर खरीदारी करने को कहा।
क्या कहा एसडीपीओ ने..
दो दुकानों के बीच 15 फिट की दूरी होना अनिवार्य।
कोई भी व्यक्ति सप्ताह में सिर्फ दो बार सब्जी लेने बाजार आएगा और वह भी अकेले।बाजार करने आया व्यक्ति सिर्फ आधा घंटा तक ही बाजार में रहेगा।अनावश्यक बाजार या सड़क पर ना निकलें।बाजार से दूरी पर रहने वाले लोग ही साइकिल या बाइक का करेंगे इस्तमाल।कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर ना निकले।सब्जी बाजार में खरीदार भी सामाजिक दूरी का रखें ख्याल।नियमों का उलंघन करने वालों पर एफआईआर की जाएगी।श्री कुशवाह ने कहा कि सभी थाना एवं ओपी प्रभारी को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि इन नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु अपने क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सूचित किया जाये। इसके बाद भी अगर कोई नियमों का उलंघन करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें।