
एसडीपीओ को किया गया कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित…….
NEWSTODAYJ बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखण्ड में वैश्विक महामारी कोविड 19 के संकट काल में प्रखंडवासियों के सहयोग एवं मदद के लिए लगातार कोरोना योद्धाओं को प्रशस्तिपत्र देकर किया जा रहा है सम्मानित इस संकट के समय अपने घर से दूर रह कर,लगातार लोगो की मदद हर परिस्थिति में करने को लेकर बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ को इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन के तरफ़ से संम्मानित किया गया।जिन्होंने हर समय लोगो की सेवा के लिए खुद को समर्पित किया हुआ है इस संकट काल मे।इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान चलाने के इनकी प्रशंसा की गई।
ये भी पढ़े…
इस दौरान इंडियन रिपोर्टर एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने कहा सभी कोरोना योद्धाओं को एसोसिएशन तहेदिल से धन्यवाद देता हैं खुद की जान की परवाह किये बैगर लगातार हमारे कोरोना योद्धा इस अदृश्य महामारी से जी-जान से लड़ रहे है ताकि हम और हमारा देश सुरक्षित रहे।कोरोना हारे और देश जीते इस मंत्र के इसकी कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।