
NEWSTODAYJ : झारखंड मैं बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सख्ती से पालन करने हेतु रविवार को एसडीओ करण सत्यार्थी, व वीडियो समीर अल्फ्रेड मुर्मू के द्वारा झारखंड पश्चिम बंगाल बॉर्डर बरारी बैरियर का औचक निरीक्षण किया .इस दौरान मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि आवाजाही के दौरान आवश्यक सामग्री जो लोगों के प्रति दिन उपयोग में लाए जाते हैं.
यह भी पढ़े…
जैसे किराना सामग्री, सब्जी, फल व दवा परमिशन प्राप्त को छोड़ एक भी वाहन व लोगों को झारखंड में प्रवेश पुर्ण रूप से वर्जित है. परमिशन युक्त आवश्यक सामग्रियों से लदे जो भी वाहन सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते हैं उक्त गाड़ी का नंबर रजिस्टर्ड में आवश्यक रूप से दर्ज करें, ताकि उक्त वाहन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारियां प्राप्त होती है तो संबंधित वाहन मालिक पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके| उक्त मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड के बीपीओ इत्तेफाक आलम मजिस्ट्रेट के रूप में तथा जनार्दन यादव उपस्थित थे