एसडीएम ने किया कोड़वा गांव को सील
1 min read
बेरमो एसडीएम ने किया कोड़वा गांव को सील…
NEWSTODAYJ:गोमिया:प्रखंड के अंतर्गत लोधी पंचायत के कोड़वा गांव में एक 57 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह व गोमिया सीओ ओपी मंडल स्वास्थ्य विभाग के साथ उक्त गांव को बांस की बेरिकेडिंग कर उसे सील कर दिया। सीओ श्री मंडल ने बताया कि कोड़वा गांव के एक व्यक्ति जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार की देर रात पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पूरा प्रशासन हरकत में है। उनके मूलगांव कोड़वा चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित है। बताया कि संक्रमित मरीज कोड़वा स्थित उसके पुराने घर के अलावा एक नए घर मे भी रहा है जिस कारण उक्त क्षेत्र को सीलिंग की गई है
यह भी पढ़े।
उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट मानते हुए पूरी तरह सील कर दिया गया। पूरे गांव में व्यापक स्तर पर चिकित्सीय टीमों द्वारा डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए प्रक्रिया कराई जा रही है साथ ही पूरे गांव में लोगों से घरों में रहने का माइक के माध्यम से एनाउंस कराया जा रहा है।लोधी पंचायत के लोग हैं परेशान।कोड़वा गांव को सील करने व 34 लोगों के सैम्पल लिए जामे के बाद लोधी पंचायत के लोग अब खुद को असहज महसूस करने लगे हैं उप मुखिया पति मोहम्मद नाशिर ने बताया कि पंचायत के लोगों को दूसरे पंचायत के राशन दुकानों में राशन तक नहीं दिया जा रहा है। राशन दुकानदार लोधी का नाम सुनकर संकुचाने लगे हैं।इसी प्रकार उन्होंने बताया कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत जिसमें लोधी भी शामिल है पूरी तरह गोमिया मुख्य बाजार से आश्रित हैं। किसी भी काम के लिए गोमिया स्थित बैंक व ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जब से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है आईईएल थाना चेक नाका से यहां के लोगों को गुजरने तक नहीं दिया जा रहा है जिससे आगामी दिनों में लोधी पंचायत के ग्रामीणों के बीच आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है।