एसएसएलएनटी में सेमेस्टर 6 हिंदी विभाग की पास आउट छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने फेयरवेल दिया।
1 min read
धनबाद।
एसएसएलएनटी में सेमेस्टर 6 हिंदी विभाग की पास आउट छात्राओं को जूनियर छात्राओं ने फेयरवेल दिया।
धनबाद। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में हिंदी ऑनर्स की सीनियर छात्राओं का फेयरवेल किया गया तथा उन्हें विदाई दी गई है। बताते चलें कि कालेज की हिंदी ऑनर्स की जूनियर छात्राओ ने सीनियर छात्राओं को नृत्य संगीत और केक काटकर विदाई दी । वही हिंदी ऑनर्स की सभी छात्राओ ने हिंदी और भोजपुरी गानो पर जमकर मस्ती की और एकदूसरे को गले मिलकर विदाई दी। आज कॉलेज के आखिरी दिन सभी छात्राओं ने मिलजुलकर खूब मस्ती की। वही हिंदी ऑनर्स की छात्रा श्रेया ने कहा कि आज जूनियर छात्राओं का प्यार देखकर बहुत ख़ुशी मिल रही है। इन्होंने आज हमसभी सीनियर छात्राओं को बहुत शानदार तरीके से विदाई दी है। किसी तरह का कोई गिला शिकवा नही है। सभी जूनियर छात्राओं ने जिस तरह से विदाई दी है उससे हम सब भाव बिभोर हो गये हैं। हमें जाने का मन नहीं कर रहा है। हमसब सीनियर छात्राओ ने जुनियर छात्राओं को कई अहम् ज्ञान और मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही है। इस अवसर पर फिल्मी धुनों पर नाच गाने के साथ छात्राओं ने विदाई समारोह का आनंद लिया। विदाई ले रही छात्राओं ने कहा कि कॉलेज से बहुत सारी यादों को समेटकर कॉलेज से विदा हो रही हैं। इस विदाई समारोह में कॉलेज प्राचार्य और क्लास शिक्षक भी मौके पर मौजूद रही ।