एसएसएलएनटी की छात्राओं ने मां सरस्वती को दी विदाई
1 min read
http:/https://youtu.be/vktH3kTKuJQ
न्यूज टुडे
पुरे देश में आज विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा आराधना विधि विधान से करने के बाद आज धनबाद के महिला कॉलेज कोचिन सेंटर में के छात्रा ने माँ की प्रतिमा की विधि बिधान से विसर्जन कर रहे है साथ छात्रा फ़िल्मी गीतों पर थिरकते दिख रहे है साथ रंग अबीर की होली खेलते हुए विसर्जन करने निकले है धनबाद एसएसएलएनटी कॉलेज से प्रतिमा को लेकर रणधीर वर्मा चौक हीरापुर हटिया होते हुए तालाब में विसर्जन के लिए महिला कॉलेज एसएसएलएनटी के दर्जनों छात्राएं मौजूद थी आपको बताते चलें धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बड़े ही धूमधाम से मां सरस्वती की आराधना होती है इस कॉलेज में जूनियर एवं सीनियर साथ में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी बड़े ही उत्साह के साथ मां सरस्वती के पूजा में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेते हैं।