एयर स्ट्राइक पर अखिलेश यादव ने ट्वीटकर किया सैल्यूट
1 min read
लखनऊ।
एयर स्ट्राइक पर अखिलेश यादव ने ट्वीटकर किया सैल्यूट
लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलवामा हमले के बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को भारतीय वायुसेना ने तबाह कर दिया है। भारतीयवायु सेना द्वारा की गई कार्यवाही पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर आईएएफ के पायलटों को सैल्यूट कर बधाई दी। हालांकि कारवाही के बाद पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने आतंकवादियों के कैंप पर के कई ठिकानों पर बमबारी की। भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के 3:30 बजे वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप पर लगभग 1000 किलोग्राम के बम बरसाए, जिसमें लगभग 200 से 300 आतंकी मारे गए। इस हमले में जैश के अल्फा- 3 कंट्रोल रूम भी तबाह हो गए हैं।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्महत्या आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने इस हमले का बदला लेने के लिए अपनी सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है।