एमसीसी 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही है तैयारी,भाजपा धनबाद की 6 में से 4 सीट हारेगी
1 min read
(धनबाद)
एमसीसी 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की कर रही है तैयारी,भाजपा धनबाद की 6 में से 4 सीट हारेगी…..
धनबाद: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही सभी पार्टियां अपना दम-खम दिखाने में जुट गई है. आज जिले के गोविंदपुर माडा मैदान में मार्क्सवादी समन्वय समिति के द्वारा एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी आनंद महतो और विधायक अरूप चटर्जी शामिल हुएआपको बता दें कि एमसीसी का गढ़ कहे जाने वाले सिंदरी विधानसभा में 2000 में भाजपा का उदय हुआ. और उसके बाद से आज तक एमसीसी यहां पर अपना सीट वापस नहीं कर पाई है. जिसको लेकर एमसीसी परेशान है. हालांकि दूसरे नंबर पर हमेशा से ही एमसीसी का कब्जा रहा है और मात्र दो-चार हजार के ही अंतर से एमसीसी यहां चार बार से हार रही है. विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इस बार पूरे झारखंड में जीत का अंतर सबसे ज्यादा सिंदरी विधानसभा में ही होगा और लगभग 40000 वोटों के अंतराल से एमसीसी
यह सीट जीतेगी। महागठबंधन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाबूलाल के अलग हो जाने से बहुत ज्यादा फर्क महागठबंधन को नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा कि हमसे से पूरे झारखंड में 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और तीन चार सीट निश्चित ही एमसीसी जीतेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद की 6 विधानसभा सीटों में 4 सीटें भाजपा हारने जा रही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM