एप्रोच रोड कार्य प्रगति का धनबाद DRM ने किया निरिक्षण-संतोष व्यक्त कर रोड जल्द शुरू होने की जताई संभावना
1 min read
एप्रोच रोड कार्य प्रगति का धनबाद DRM ने किया निरिक्षण-संतोष व्यक्त कर रोड जल्द शुरू होने की जताई संभावना
NEWS TODAY- लम्बे अंतराल के बाद धनबाद को जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिलने का समय आ गया हैl दरअसल रेलवे द्वारा आगाज किये गए कार्य को अब अंजाम दिया जा चूका है जिसमे पुराना बाजार से धनबाद स्टेशन साऊथ साइड तक एप्रोच रोड आगामी मार्च महीने के प्रथम सप्ताह से चालू हो जाने की प्रबल संभावना धनबाद DRM अनिल कुमार मिश्रा ने जताई हैl
ये भी पढ़े-छेड़खानी के आरोप में महिला ने अर्ध विक्षिप्त को किया पुलिस के हवाले
आपको बता दें कि शनिवार को निरीक्षण करने के दौरान धनबाद रेल मंडल प्रबंधक ने सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए उक्त बाते कहीl इस दौरान उन्होंने भलीभांति हो रहे कार्य निर्माण पर संतोष भी व्यक्त कियाl उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक या फिर मार्च महीने के शुरुआत में इस रोड को चालू कर लिया जाएगाl उन्होंने बताया इस एप्रोच रोड के बनने के बाद से धनबाद स्टेशन का नॉर्थ साइड में यात्रियों का भार स्वतः ही कम हो जाएगाl
वहीँ उन्होंने बताया कि एप्रोच रोड का एक फायदा यह भी होगा कि बैंक मोड़ और 20 पर लगने वाले जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगीl डीएवी स्कूल के खेल मैदान विवाद मामले पर उन्होंने कहा कि जमीन रेलवे के अंदर ट्रैकिंग में है इस सड़क के बन जाने से इसका सीधा लाभ धनबाद की जनता को भी मिलेगाl मालूम हो कि, हाईकोर्ट ने रेलवे को इस विवाद का निपटारा अपने ही स्तर से करने का आदेश प्राप्त हुआl बताते चले कि, शुक्रवार को विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में स्कूल प्रबंधन एवं रेलवे के पदाधिकारियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई वार्ता में मामले पर व्यापक चर्चा हुई है अब इस मामले में आगे की निर्णय लेगीl