एनोस एक्का सहित उनके परिवार के 7 सदस्यों को 50 लाख जुर्माना एवं 7 साल की जेल
1 min read
एनोस एक्का सहित उनके परिवार के 7 सदस्यों को 50 लाख जुर्माना एवं 7 साल की जेल
NEWS TODAY – पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत आठ के खिलाफ सीबीआई की अदालत ने सात-सात साल जेल की सजा मुकर्रर की है। अदालत ने आरोपियों पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एनोस तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कैबिनेट के मंत्री थे। सजा आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनाई गई है। अदालत से उम्रकैद की सजा बहाल होने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी।
ये भी पढ़े-कम होते कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच चीन में मरने वालों का आकड़ा पहुंचा 2700 के पार
उनमें एनोस एक्का के अलावा उनकी पत्नी मेनन एक्का तथा उनके भाई के अलावा रिश्तेदार जयकांत बाड़ा, दीपक लकड़ा, गिदियन एक्का, रोशन मिंज एवं इब्राहिम एक्का शामिल हैं। एनोस एवं उसके परिवार के खिलाफ आय से अधिक 16 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप है।
बताते चलें कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने अगस्त 2010 में एनोस, उनकी पत्नी एवं अन्य के खिलाफ 10 अगस्त 2010 को प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले में दो चार्जशीट 27 जनवरी 2012 एवं 11 दिसंबर 2012 को दायर की गई थी। आरोप गठन 23 अगस्त 2012 को हुआ था। इससे पहले वर्ष 2008 में यह मामला निगरानी ब्यूरो (एसीबी) के पास था।