एनडीए का डोर टु डोर कॉम्पेनिंग शुरू। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
गिरिडीह।
एनडीए का डोर टु डोर कॉम्पेनिंग शुरू। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
गिरिडीह। गिरिडीह में आज सुबह से ही वार्ड 8 तथा 9 में “मोदी- मोदी” की गूंज सुनाई देने लगी। कारण था कि आगामी 12 मई को गिरिडीह में होनेवाले लोकसभा के महापर्व मतदान को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
बताते चलें चुनाव में तो कई पार्टियां चुनावी मैदान में हैं परंतु मुख्य स्तर पर दो ही पार्टी है। पहली भाजपा- आजसू गठबंधन जिसके प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा सीट से मैदान में है तो दूसरी महागठबंधन। जिसके दबंग प्रत्याशी टाइगर उर्फ़ श्री जगरनाथ महतो मैदान में हैं। इन्हीं दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की बात की जा रही है।
बताते चलें कि आज सुबह से ही भाजपा- आजसू ने साथ-साथ डोर टू डोर अभियान चलाया जिसमें मेयर सुनील पासवान और जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव समेत संजय सिंह, संजीत सिंह पप्पू, संदीप डंगायच, पूर्व वार्ड पार्षद शंकर पंडित, बबलू सिन्हा, अशोक सिंह, जयशंकर सिन्हा सिंकु, विकाश शर्मा, बबलू बनर्जी, टिंकू, नीलू सिन्हा, शेखर के नेतृत्व में दर्जनाधिक कार्यकर्ताओं ने चन्द्रप्रकाश चौधरी के पक्ष् में लोगों से वोट देने की अपील की।
वहीं जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने बताया कि आज के इस डोर टु डोर कार्यक्रम में बच्चें हो या बूढ़ें सबों के जुबान पर हर हर मोदी, घर घर मोदी का ही नारा सुनने को मिल रहा है।
श्री यादव ने बताया कि विपक्ष कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हमारी जीत लाखों वोट से होगी।