
(राँची)
एजुकेशन समारोह का आयोजन 2017-19 के प्रशिक्षणार्थियों को दी गई विदाई…..
राँची:मांडर. कंदरी स्थित भारथी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मे गुरुवार को समारोह का आयोजन कर डीएलएड सत्र 2017-19 के प्रशिक्षणार्थियों को विदाई दी गई. कार्यक्रम मे कॉलेज के शैक्षणिक सचिव दिपाली पराशर व सचिव नितिन पराशर ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि दो साल मे उन्होने संस्थान से जो कुछ सीखा है और जो भी अनुभव प्राप्त किया है उसे शिक्षक के रूप मे प्रस्तुत करें औऱईमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन करें. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ उपेन्द्र उपध्य्याय, बीएड प्रभारी राकेश कुमार राय व डीएलएड प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य मे और अधिक बेहतर करने और कठिन परिस्थिति मे धैर्य बनाये रखने की बात कही. समारोह मे खेल कूद, क्विज व नृत्य संगीत मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया साथ ही
प्रिसिला बाड़ा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया. संचालन रामविलास व सुमन टोप्पो ने किया. मौके पर मधु रंजन, विनीता चौधरी, नीरज कुमार आलोक, विवेक राज जयसवाल, जय प्रकाश मिश्रा, तुलसीदास, एसएन सहाय, तुलसीदास, सुनील चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.।NEWSTODAYJHARKHAND.COM