एचसीएल कंपनी के मजदूर काम करते समय दुर्घटना से मौत
1 min read
जमशेदपुर।
एचसीएल कंपनी के मजदूरों का काम करते समय दुर्घटना से मौत…
जमशेदपुर:घाटशिला बड़ी खबर मुसाबनी एचसीएल के मुसाबनी प्लांट में कार्यरत विद्युत विभाग के मजदूर भोक्ता बहादुर का खंबा में चढ़ कर काम करते समय 11000 वोल्टेज का बिजली का करंट लगने से मौत हो गया ।
स्व बहादुर का पार्थिव शरीर मौभांडार कंपनी अस्पताल में रखा गया था करीब 4:00 बजे आसपास पार्थिव शरीर को जादूगोड़ा में स्थित शीत गृह में रखा गया है।
स्वर्गीय बहादुर के आश्रितों को मुआवजा को लेकर संशय बरकरार है ।
एचसीएल कंपनी के मजदूरों का काम करते समय दुर्घटना से मौत के बाद मुआवजा क्या मिलेगा ।
एचसीएल के पदाधिकारी भी बताने में असमर्थ ।
इससे मजदूरों में भारी रोष कभी भी मजदूर भड़क सकते हैं।
हो सकता कल से मुसाबनी ग्रुप ओफ माइंस मे हडताल।
कंपनी. के अधिकारियों. कि गलती से हुआ घटना।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053