एग्जिटपोल से सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
मुंबई |
एग्जिटपोल से सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
मुंबई | एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद सोमवार को शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 946.24 अंकों (2.49%) की तेजी के साथ 38,877.01 पर खुला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों (2.15%) की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला। प्रारंभिक कारोबार में सेंसेक्स ने 38,892 का ऊपरी स्तर और 38,668 का निचला स्तर छुआ।
शुक्रवार को सेंसेक्स 37,930.77 पर बंद हुआ था निफ्टी 11,407.15 पर बंद हुआ था।
रविवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 287 से 340 सीटें मिलने का दावा किया गया है। सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत है 23 मई को परिणाम आने तक बाजार मजबूत बना रहेगा। ’ सुबह 9.27 बजे बीएसई पर 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो चार कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
एनएसई की 44 कंपनियों के शेयरो में लिवाली, जबकि छह कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
शेयर बाजार की तेजी मोदी की स्थाई सरकार के बनने की संभावना पर आई। 23 मई को यदि एग्जिट पोल के अनुसार परिणाम नहीं रहे। ऐसी स्थिति में शेयर बाजार में भारी गिरावट आने की संभावना होगी।