एक हैंड ग्रेनेड के साथ जम्मू-कश्मीर से तीन संदिग्ध छात्र को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
1 min read
एक हैंड ग्रेनेड के साथ जम्मू-कश्मीर से तीन संदिग्ध छात्र को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
NEWS TODAY – जम्मू-कश्मीर में मगरमल बाग इलाके से सुरक्षा बलों ने तीन संदिग्ध छात्रों के गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हैंड ग्रेनड भी बरामद किया है. इन तीनों की पहचान इरफान अहमद खान, मुदाबिर ऐजाज और वाहिद अशरफ राथर के रूप में हुई है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इन तीनों की लीड मिली थी. इस लीड के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास नाकाबंदी कर एक स्कूटर पर सवार इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आतंकी किसी मिशन पर जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रहीं है।
ये भी पढ़े-बैंक अकॉउंट हैक कर NDMC के 200 से भी ज्यादा कर्मचारियों को लगाया लाखों का चूना