
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के प्रमथ नगर शांति निकेतन गाडैन 5 तल्ला फ्लेट में एक 30 वर्षिय महिला स्वीटी पॉल ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.बताया जा रहा है कि मृत महिला स्वीटी पाल अपने पति त्रिलोक सिंह के साथ लगभग 1 साल से अलग रहती थी ,
यह भी पढ़े…
वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर विधि व्यबस्था डीएसपी आलोक रंजन और परसुडीह थाना के पुलिस घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी।वहीं विधि व्यबस्था डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और प्रथम दृष्ट्या आत्म हत्या लग रहा हैं हमलोग हर बिंदु से जांच कर रहे हैं।