एक साथ 11 कोरोना विस्फोट सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर इलाज शुरू…
1 min read
NEWSTODAYJ देवघर जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव के कोई भी मामले देवघर में नहीं थे लेकिन अचानक देर रात धनबाद से कोरोना पॉजिटिव की 11 रिपोर्ट आ गई अभी जिला प्रशासन 11 पॉजिटिव मरीजों को देवघर के बंपास टाउन स्थित मां ललिता कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर इलाज शुरू ही कर रही थी की 5 नए केस और आ गए पहले आए 11 नए केस में सारठ के केंचुआबाक से सभी कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।
यह भी पढ़े…
आजसू पार्टी केन्द्रीय समिति के आव्हान पर मनाया गया संकल्प दिवस…
यह सभी प्रवासी मजदूर हैं जो दिल्ली से लौटे थे दिल्ली से लौटने के बाद ये सारठ के कोरेंटिन सेंटर में भर्ती थे अभी जिला प्रशासन इन मरीजों को संभालने में लगी हुई थी की 5 रिपोर्ट और पॉजिटिव आ गए इनमें से तीन सारठ से ही हैं जबकि दो सारवां प्रखंड से, कुल मिलाकर देवघर जिले में 16 नए कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस मौजूद हैं सबों का इलाज और देखभाल मां ललिता हॉस्पिटल में चल रहा है देवघर उपायुक्त नैंसी सहायक के मुताबिक सभी की स्थिति सामान्य है और किसी भी संक्रमित में प्राथमिक लक्षण नहीं दिख रहे हैं इन सबों का स्वाब ट्रू नेट मशीन और धनबाद पीएमसीएच में दोबारा भेज कर कराया जायेगा अब जिला प्रशासन इन 16 लोगों के करीब आए उन व्यक्तियों की पहचान करने में लगी है जो इनके क्लोज कांटेक्ट में थे इनका पहचान कर इनकी स्वाब रिपोर्ट भी जांच के लिए भेजी जाएगी देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि देवघर जिला का संक्रमितो का रिकवरी रेट बहुत अच्छा रहा है इसके पहले मिले सभी कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी हो गई थी और उन्हें घर भेज दिया गया था उम्मीद जताई जा रही है कि इनके दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आएंगे और इन्हें भी सही सलामत घर वापसी करा दी जाएगी।
यह भी पढ़े…
लूट कांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन लोगों को किया गिरफ्तार, 2 लाख 40 की बरामद…