एक मंदिर की मूर्ति डेढ़ महीने बाद मिली तो दूसरे मंदिर की मूर्ति 10 महीने बाद भी नहीं।
1 min read
एक मंदिर की मूर्ति डेढ़ महीने बाद मिली तो दूसरे मंदिर की मूर्ति 10 महीने बाद भी नहीं।
NEWS TODAY(संवाददाता-विवेक चौबे) गढ़वा-
गत 4 जनवरी की रात कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के सेमौरा गांव स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी गयी मूर्ति प्रशाशन द्वारा आठ दिनों के भीतर ही बरामद कर ली गयी थी।
ये भी पढ़े-कलश यात्रा के साथ दुर्गा मंदिर स्थित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ शुभारंभ ।।
वहीं कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात तकरीबन डेढ़ महीने बाद ग्रामीणों को राधा-कृष्ण की मूर्ति मिली। उक्त मंदिर की मूर्ति प्राप्त कर,मंदिर में स्थापित की गई। इससे स्थानीय लोगों सहित प्रखण्ड भर में खुशी है।
यहां के ग्रामीण नाराज क्यों ?
जबकि ग्रामपंचायत- खरौंधा स्थित विजय राघव मंदिर से तकरीबन 10 माह पूर्व चोरी गयी मूर्ति अब तक नहीं मिल सकी,जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। नाराजगी का होना भी लाजमी है। क्योंकि विगत 5 मई 2019 को रात्रि में चोरों द्वारा राम,लक्ष्मण व जानकी की तीनों मूर्तियां चोरी कर ली गयी थी। तीनों मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित व बिश्किमती थीं। हालाकि अज्ञात चोरों के विरुद्ध 6 मई को कांडी थाना में कांड संख्या 29/19 प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई थी,किन्तु प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के कारण चोरी गयी मूर्ति अब तक बरामद नहीं हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार यह मंदिर तकरीबन 300 वर्षों का पुराना है।
अब नई मूर्तियां होंगी स्थापित
वहीं ग्रामीणों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक कर सर्वसम्मति से इस विजय राघव मंदिर के बेहतर संचालन,मंदिर के जीर्णोद्धार व पुनः नई मूर्तियां स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पंचायत मुखिया प्रतिनिधि- मुन्ना ठाकुर के नेतृत्व में मंदिर के मालकिन- इंद्राणी कुवंर के द्वारा जीर्णोद्धार का कार्य विगत 20 दिनों से चल रहा है। उक्त सभी बातों की जानकारी देते हुए मुन्ना ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्य प्रगति पर है। साथ ही कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर शुभ मुहूर्त में नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि भगवान में आस्था रखने वाले लोगों द्वारा दान के रूप में सहयोग राशि के लिए खाता संख्या शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि उक्त मंदिर में कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया है।
अतिक्रमणकारियों को मंदिर परिसर से हटाने के लिए कमिटी शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करेगी। चंदा का कार्य भी जल्द ही प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए जर्जर स्थिति मे मंदिर के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
इनका नाम सहयोगी में है,शामिल
बता दें कि उक्त मंदिर के जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्यों में सहयोगी के रूप में – अशोक दुबे,संत यादव,अशरफी राम,जगदिश यादव,श्यामनारायण सोनी,राजकुमार राम सहित अन्य गलोगों का भी नाम शामिल है।