एक बेटा अपने पिता की तलाश में आप सब से मद्दत की अपील ताकि एक बेटा अपने बाप से मिल सके
1 min read
(धनबाद)
एक बेटा अपने पिता की तलाश में आप सब से मद्दत की अपील ताकि एक बेटा अपने बाप से मिल सके……!
(धनबाद) कहा जाता है घर का मुखिया कोई बुजुर्ग या एक घर का पिता होता है ऐसे में अगर घर का मुखिया या पिता परिवार से अलग हो जाए तो पूरा घर बिखर जाता है टूटने पर मजबूर हो जाता है धनबाद का एक वाक्या इसी तरह का है……!
आपको बता दें धनबाद के बेकार बांध के रहने वाले नाम ब्रह्मदेव सिंह उम्र 62 वर्ष पता बेकारबांध धनबाद पहचान हरा रंग का स्वेटर एवं सफेद रंग का पैन्ट पहने हैं और उनके बाएं आंख में लाल रंग का निशान है उनके घर से गायब हो जाने की खबर से पूरा परिवार चिंता में डूबा है….!
आपको बता दें ब्रह्मदेव सिंह 29 12 2018 को अपने गांव जाने के लिए अपने घर से निकले थे उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है जिसे लेकर पूरा परिवार चिंता में में है अतः आप सबसे निवेदन है के इस व्यक्ति को किसी सज्जन को कहीं दिखाई देते हैं…..!
तो इस नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें (97080 6659) मनोज कुमार..( 70790 65470 )पवन सिंह. इनकी सूचना देने वाले को उचित इनाम व राशि दी जाएगी बरहाल सबसे बड़ी बात तो यह है के आपके सहयोग से एक टूटता घर का मुखिया फिर से अपने परिवार के बीच लौटेंगे तो एक परिवार को जो खुशी मिलेगी यह शायद आप भी जान सकते हैं……!
अतः आप सबसे निवेदन है एक पिता को पुत्र से या उसके परिवार से मिलाने में सहयोग करें..…!