एक बार मानवता, फिर हुई शर्मसार कुंवारी मां ने बच्ची को जन्म के बाद अस्पताल में छोड़ा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
एक बार मानवता फिर हुई शर्मसार कुंवारी मां ने बच्ची को जन्म के बाद अस्पताल में छोड़ा
कोयलांचल धनबाद में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार एक कुंवारी मां ने पहले तो अनचाहे बच्चे को जन्म दिया। फिर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई।
अवैध संबंध के कारण हुआ बच्चे का जन्म।
क्या है मामला।
छोटे खान।
बताया जाता है कि कुंवारी लड़की का किसी से अवैध संबंध था और उस प्रेमी का बच्चा उसकी कोख में पल रहा था।दो दिन पूर्व प्रसव पीड़ा को लेकर युवती धनबाद पीएमसीएच में भर्ती हुई और रात्रि में एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया।
बच्ची बिलकुल स्वस्थ है ।उस नवजात बच्ची को नर्सों के हवाले छोड़ कर अभागिन मां रजिस्टर पर यह कहकर कि मैं इस बच्ची की लालन-पालन नहीं कर सकती और मेरे परिवार वाले इसे स्वीकार नहीं कर सकते।
इस कारण इसे यहां छोड़ कर जा रही हूं। यह लिख कर चली गई ।अब नवजात बच्ची को फिलहाल अस्पताल के नर्स और दूसरे महिला मरीज अपने छाती का दूध पिलाकर जीवित रखे हुए।
बच्ची को दुलार करती पी एम सी एच के नर्स।
पीएमसीएच की दरियादिली देखने लायक।
एक तरफ जहां महिला ने मां के रिश्ते को कलंकित किया है। वही पीएमसीएच धनबाद में इंसानियत और अपनी जिंदादिली दिखाते हुए उस नवजात बच्ची को रखे हुवे है। तब तक जब तक कि कोई फरिस्ता उसे हमेशा के लिए रखने को तैयार हो।
धनबाद में उस मासूम फूल सी बच्ची को गोद लेने के लिए लोग सामने आए हैं ।लेकिन पीएमसीएच प्रबंधन कानूनी मामलों को प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए सीडब्ल्यूसी और पुलिसिया कार्रवाई पूरा होने के बाद ही किसी ऐसे अभिभावकों को सौंपने की तैयारी कर रही है। जो उसकी पूरी परवरिश देखभाल शिक्षा-दीक्षा का खर्च उठाने में सक्षम हो।
बच्चे को देखने के लिए उमड़ रही भीड़।
फिलहाल पीएमसीएच में नवजात बच्ची को देखने के लिए उमड़ रही है।बताया जा रहा है कि मासूम सी बच्ची किसी फरिश्ता को जैसी ढूंढ रही हर किसी को एकटक नजर से देख रही है।अब देखना है कि मासूम बच्ची को नया यशोदा कौन मिलती है।