एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने पार्टी पर लगाए संगीन आरोप। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
पटना।
एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने पार्टी पर लगाए संगीन आरोप। पढ़ें पूरी खबर……
पटना। बिहार की राजनीति में चल रही उठापटक साफ देखने को मिल रही हैं। बिहार की राजनीति के तेज अध्याय का एक और अध्याय सामने आया है। दरअसल लालू के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर पार्टी के ही लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं।
दरअसल रविवार को तेज प्रताप यादव को चुनाव प्रचार के लिए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज जाना था, परंतु ऐसा हो ना सका।
इस बारे में बताते हुए तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी के लिए कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं तेजस्वी के साथ चुनाव प्रचार करूं।
इसीलिए पार्टी के कुछ लोगों ने मुझे हेलीकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं दिया। भाई के साथ चुनाव प्रचार में ना जाने के बाद तेजप्रताप एयरपोर्ट से बैरंग वापस लौट गए।
अपने भाई तेजस्वी के साथ ना जाने से तेजप्रताप काफी नाराज दिखे। तेजप्रताप ने बताया कि उन्हें और तेजस्वी को एक साथ गोपालगंज और महाराजगंज में हेलीकॉप्टर से चुनावी सभा करनी थी। परंतु वह अपने भाई के साथ नहीं जा सके।