‘एक देश-एक चुनाव’ पर प्रधानमंत्री सभी दलों के साथ आज करेंगे बैठक, ममता नहीं होंगी शामिल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
नई दिल्ली।
‘एक देश-एक चुनाव‘ पर प्रधानमंत्री सभी दलों के साथ आज करेंगे बैठक, ममता नहीं होंगी शामिल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। देश में पिछले काफी समय से एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा छिड़ी है। इसी बहस को आगे बढ़ाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्ष को शामिल होना है। ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस के भी बैठक में शामिल होने पर संशय बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ‘एक देश-एक चुनाव का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। अब प्रधानमंत्री ने इसी पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए, सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख और राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। हालांकि, विपक्ष इस बैठक में शामिल होने के एकमत नहीं है। ममता बनर्जी ने आने से इनकार कर दिया है, चंद्रबाबू नायडू भी नहीं आएंगे। इसके अलावा राहुल गांधी के आने पर सस्पेंस बना हुआ है.