एक किमी तक ट्रक में फंसकर घिसटती रही कार, चालक की मौत, चार लोग घायल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
देवघर।
एक किमी तक ट्रक में फंसकर घिसटती रही कार, चालक की मौत, चार लोग घायल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
देवघर। जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के भिरखीबाद मोड़ के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। वहीं टक्कर में कार ट्रक के नीचे जा फंसी और एक किलोमीटर तक घिसटती चली गई।
बताते चलें कि इस घटना में कार चालक की मौत होगयी, जबकि कार में सवार एक महिला समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि सभी घायल जसीडीह थानात् क्षेत्र के रोहिणी पथलचपति के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार सभी लोग कार में सवार होकर गिरिडीह से रोहिणी लौट रहे थे।